Hosting kya hai और Hosting के प्रकार

Hosting kya hai:- यदि आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं तब इसके लिए आपको एक domain जरूरत होगी और एक होस्टिंग की। ऐसे में यदि आप ब्लॉगर में अपने वेबसाइट को होस्ट करते हैं तब उस स्थिति में आप को होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आप चाहते हो कि आपको एक फास्ट लोडिंग साइट और अपने वेबसाइट को अच्छे तरीके से डिजाइन करना है तो उस स्थिति में आपको एक होस्टिंग खरीदना होगा किसी भी कंपनी से।

ऐसे में बहुत सी कंपनियां हैं जो बहुत ही सस्ते दामों में होस्टिंग प्रोवाइड कराती है और उनके साथ साथ गूगल भी फ्री में होस्टिंग देती है। ऐसे में कौन सी होस्टिंग अच्छी है या नहीं है उनके बारे में हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे और जानेंगे कि आखिर Hosting kya hai.

Hosting क्या है, Hosting kya hai

सबसे पहले हम होस्टिंग समझते हैं कि आखिर यह है क्या। जिस प्रकार एक मोबाइल फोन में या कंप्यूटर में किसी भी फाइल को रखा जाता तो वह कुछ ना कुछ स्पेस लेती है और ऐसे में हम कह सकते हैं कि उस स्पेस के कारण हीं आप अपने फोन में कुछ डाटा रख सकते हो। यदि आपके फोन में स्पेस नहीं होगा तब उसमें ना ही कोई आप फाइल रख सकते हो और ना ही कुछ और

जब हम ब्लॉगिंग करते हैं तब उस स्थिति में आपके कंटेंट और उसमें इस्तेमाल हुए फोटो और वीडियो को किसी server में स्टोर करना होता है। पोस्टिंग एक प्रकार की सर्विस है जहां पर आप अपनी वेबसाइट के सारे कंटेंट को स्टोर कर सकते हो ताकि वह 24 घंटे इंटरनेट पर उपलब्ध है और कोई भी जब हमारे को साइट पर आए तो उसे वे सारे कॉन्टेंट वहां पर दिखे।

वेबसाइट होस्टिंग के लिए एक पावरफुल server होना चाहिए जो internet पर 24 घंटे उपलब्ध हो। ऐसी स्थिति में हम खुद का server नहीं बना सकते हैं क्योंकि वह बहुत ही महंगा होता है। ऐसी में बहुत सी कंपनी है जो अपना server बनाए रखि है और जहां पर वह 24 घंटे उपलब्ध होती है।

एक server को मेंटेनेंस करने के लिए बहुत पैसे खर्च हो जाएंगे तब ऐसी स्थिति में समझदारी की बात यही होती है कि आप किसी कंपनी का hosting खरीदें और वहां पर अपने वेबसाइट को host करें। इससे आपके बजट पर भी कोई प्रभाव नहीं होगा और आप अपने blogging करियर को शुरू भी कर सकते हो।

Hosting कितने प्रकार का होता है

होस्टिंग कई प्रकार के होते हैं। हमें अपनी जरूरत के अनुसार से एक अच्छे होस्टिंग को चुनना होता है। होस्टिंग मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं।

  • Shared Hosting
  • Dedicated Hosting
  • VPS Hosting
  • Cloud Hosting

Shared Hosting

एक उदाहरण के तौर पर हम समझते हैं। यदि आप अपने कार से किसी यात्रा को तय करना चाहते हैं तब ऐसी स्थिति में आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे और यदि आप उसी यात्रा को किसी बस से करते हैं तब उस स्थिति में आपके बहुत कम पैसे खर्च होंगे। यात्रा के समय बस में ज्यादा लोगों के कारण थोड़ी सी परेशानियां हो सकती है।

शेयर्ड होस्टिंग एक ऐसा होस्टिंग है जहां पर एक ही सर्वर को कई लोगों को दिया जाता है। यहां पर एक ही cpu और एक ही RAM होता है जिन्हें कई लोग इस्तेमाल करते हैं। यह server बहुत सस्ता होता है इसे आसानी से कोई भी लोग खरीद सकता है। इसमें समस्या तब आती है जब आप के website पर बहुत ज्यादा विजिटर आने लगे तब उस स्थिति में आपका वेबसाइट बहुत ही ज्यादा slow हो जाएगा।

Shared Hosting किसके लिए बेहतर है

यदि आपका छोटा बिजनेस है यह आपने अभी भी blogging शुरू की है तब ऐसी स्थिति में आपके लिए Shared Hosting ही बेहतर होगा. यह बहुत ही सस्ता होता है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं और बाद में जब आपका बिजनेस बड़ा हो जाएगा तब उस स्थिति में आप एक अच्छे hosting खरीद सकते हैं

Dedicated Hosting

इस server पर पूरा अधिकार आप ही का होता है। यह server दूसरे server की तुलना में सबसे महंगा होता है। क्योंकि यह server आप ही का है तब इस स्थिति में किसी भी प्रकार की बदलाव कर सकते हैं। इनके पूरे server पर आप ही का वेबसाइट host होता है।

Dedicated Hosting का और फायदा यह है कि इसमें आपके वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी आ जाती है तब उस स्थिति में अभी आपका वेबसाइट slow नहीं होगा. आपका वेबसाइट हमेशा बहुत ही तेजी से open होगा जिससे किसी भी यूजर को आपके वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी

Dedicated Hosting किसके लिए बेहतर है

जिस वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक हर दिन आती है तो उस ट्रैफिक को संभालने के लिए आपको डेडीकेटेड होस्टिंग खरीदनी ही होगी वरना अपना website बहुत ही ज्यादा slow हो जाएगा जिससे कोई भी यूजर आपके वेबसाइट पर आना नहीं चाहेगा. यदि आपकी कोई बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है तब भी आप उस स्थिति में डेडीकेटेड होस्टिंग खरीद सकते हैं।

VPS Hosting

यह एक प्रकार का Shared Hosting और Dedicated Hosting का कॉन्बिनेशन है। इनमें आपको एक डेडीकेटेड सर्वर मिलता है लेकिन वह वर्चुअल होता है। इसे एक उदाहरण के तौर पर समझे तो आप जिस बस से जा रहे हो यदि आपने उस सीट को रिजर्व कर लिया तो उस सीट पर कोई भी नहीं बढ़ सकता है। चाहे बस और बहुत ज्यादा भीड़ क्यों ना हो जाए आपने जो सीट रिजर्व की थी उस पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं होगा।

इसी प्रकार वीपीएस होस्टिंग होती है जहां पर एक अच्छे सरवर को दो तीन भागों में बांट दिया जाता है और एक भाग को कोई एक व्यक्ति ही खरीद सकता है और उसमें अपने वेबसाइट को होस्ट कर सकता है उसे किसी दूसरे भाग से किसी भी प्रकार की लेन-देन नहीं होती है।

Shared Hosting की तुलना में VPS Hosting बेहतर है क्योंकि VPS Hosting में आपको ज्यादा space, ज्यादा RAM और ज्यादा पावर वाला CPU मिलता है जिनसे आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होती है।

VPS Hosting किसके लिए बेहतर है

वे लोग जो अपने site फास्ट बनाना चाहते हैं, वे लोग वीपीएस होस्टिंग की तरफ जा सकते हैं। Shared Hosting की तुलना में आपको ज्यादा फीचर्स VPS Hosting में मिल जाएगा

Cloud Hosting

डेडीकेटेड सर्वर की बात हो या वीपीएस होस्टिंग वहां पर आपको एक लिमिट तक ही स्टोरेज मिलता है। फिर भी बहुत सारे लोग उस लिमिटेशंस को भी क्रॉस नहीं कर पाते हैं। लेकिन कुछ परिस्थितियों में यदि उनका कोई पोस्ट वायरल हो जाता है तब ऐसी स्थिति में उनके वेबसाइट पर एक समय में बहुत ज्यादा विजिटर आने लगता है इनसे उनका वेबसाइट बहुत ही ज्यादा slow हो जाता है और कभी down भी हो जाता है।

इस समस्या को निपटने के लिए उन लोगों को क्लाउड होस्टिंग की तरफ जाना चाहिए। इनमें आपको एक साथ कई server दिए जाते हैं जिनसे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। पिछले कुछ सालों में क्लाउड होस्टिंग बहुत ही ज्यादा famous हो रही है। क्लाउड होस्टिंग में हाई वॉल्यूम ट्रैफिक से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती।

Cloud Hosting किसके लिए बेहतर है

जिसकी वेबसाइट बहुत ज्यादा पॉपुलर है वे लोग इस होस्टिंग को खरीदते हैं। जिन्हें बहुत ही ज्यादा स्टोरीज की जरूरत होती है और जिनके पास बहुत ही ज्यादा वेबसाइट होती है जहां पर विशाल वेबसाइट को इसकी जगह पर होस्ट करें तो वैल्यू किस होस्टिंग को खरीदना पसंद करते हैं

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Hosting kya hai. यदि आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं और उनसे पैसे कमाना चाहते हैं तब ऐसी स्थिति में आपको एक अच्छा होस्टिंग भी लेना होगा जहां पर आप अपने सारे कंटेंट को रख सकते हैं पूनम अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक के अनुसार आप एक अच्छा होस्टिंग खरीद सकते हैं।

Leave a Comment