Shiba Inu Coin in Hindi | शीबा इनु कॉइन के बारे में पूरी जानकारी

Shiba Inu Coin in Hindi:- जिस प्रकार अभी भारत में क्रिप्टोकरंसी में लोगों का इंटरेस्ट हो रहा है उससे यह पता चलता है कि भारत के लोग भी क्रिप्टोकरंसी में बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं। एक ऐसा समय था जब कोई क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाहता था और आज के समय में ऐसे कई सारे प्लेटफार्म में जहां पर लोग भर भर के निवेश कर रहे हैं। उन्हीं क्रिप्टोकरेंसी में एक Shiba Inu Coin है जो मार्केट में धूम मचा के रख दी है।

हालांकि क्रिप्टोकरंसी में Bitcoin, Ethereum, DogeCoin ऐसे कई सारी करेंसी लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको Shiba Inu Coin के बारे में बताएंगे और इसे भारत में आप कैसे खरीद सकते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे ताकि आपके मन में जितने भी प्रश्न Shiba Inu Coin को लेकर आ रहे होंगे उन सभी का समाधान यहां मिल सके।

शीबा इनु कॉइन क्या है – What is Shiba Inu Coin in Hindi

2020 में एक अनजान व्यक्ति के द्वारा Shiba Inu Coin बनाया गया था और यह एक decentralized Cryptocurrency है जिसका Code name SHIB है। इसको इनको जब क्रिप्टोकरंसी में शामिल किया गया था तब उस समय इसका बहुत ही मजाक उड़ाया गया था लेकिन इस क्रिप्टोकरंसी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है और इस क्रिप्टोकरंसी की वजह से बहुत सारे लोगों ने बहुत सारा पैसा कमाया है।

आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को जब खरीदते हैं तब उसमें लिमिट होता है यानी कि आप एक सीमा तक ही उस क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं लेकिन Shiba Inu Coin में ऐसा नहीं है क्योंकि आप इसमें जितने चाहे उतने क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की लिमिटेशन नहीं है।

जब Shiba Inu Coin लांच किया गया था तब इसकी कीमत ना के बराबर थी क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 20 अप्रैल 2021 को $0.000002 डॉलर थी और आज के समय की कीमत $0.000021 है। लेकिन एक समय ऐसा था जब इसकी कीमत $0.0000388 डॉलर तक पहुंच गई थी जो उसके 47000% में इजाफा हुआ था।

Coin Market Cap जहां पर क्रिप्टोकरंसी के सारे कॉइन की जानकारी और लाइव अपडेट्स मिलती है वहां पर 10 मई 2021 को कैपिटलाइजेशन $13 बिलियन डॉलर तक पहुंच गयी थी। लेकिन इसके कीमत में अचानक से ही बहुत ज्यादा गिरावट आ गई क्योंकि विटालिक गुडेरियन ने $1 बिलियन डॉलर का Shiba Inu Coin भारत में Covid रिलीफ फंड में donate कर दिया था जिसकी वजह से इसको इनकी कीमत में भारी गिरावट आई.

शीबा इनु कॉइन को भारत में कैसे खरीदे – How to buy Shiba Inu coin in Hindi in India

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए आपके पास एक Cryptocurrency Exchange App होना चाहिए और उसमें आपका KYC होना चाहिए। इसके लिए CoinDCX, Coinswitch Kuber App, WazirX, इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और भारत में Shiba Inu coin को खरीदना मुश्किल नहीं है तो चलिए जानते है कि आखिरकार आप इसे कैसे खरीदेंगे।

आपको इनमें से कोई एक एप्लीकेशन को ओपन कर लेनी है और जब आप ओपन करते हो तो आपको सर्च करना है SHIB. इसके बाद Shiba Inu coin आ जाएगा आपको उसे सेलेक्ट कर लेनी है। फिर उसके नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Buy और Sell तो आपको Buy पर क्लिक करके जितने खरीदनी है आप उतने amount डाल कर उसे खरीद सकते हैं। जब आप इतना कर लेते हैं तो आपके द्वारा खरीदे गई Shiba Inu coin आपके portfolio में आ जाएगा।

जब आपको लगता है कि आपने इसमें थोड़ी कमाई कर ली है या आपको इसे बेचने का मन है तब आपको इस पर क्लिक कर लेनी है और यह नीचे आपको Sell का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है और जब आप इतना कर लेते हो तो आपका Shiba Inu coin Sell हो जाएगा और उनके पैसे आपके wallet में आ जाएगा फिर बाद में जाकर आप Wallet के पैसे को अपने Bank Account में transfer कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

आज के article में हमने आपको बताया कि Shiba Inu coin kya hai और से भारत में कैसे खरीदें। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी और आपको कोई भी समस्या होती है इस आर्टिकल से संबंधित या नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। आप जब भी क्रिप्टोकरेंसी के किसी करेंसी को खरीदते हैं तब आप को उनके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी है तभी उसे खरीदें क्योंकि इनमें आपके पैसे के डूबने के चांस होते हैं। आपको यह जानकारी अपने तक ही सीमित नहीं रखनी है इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भी शेयर करें ताकि वह भी समझ सके Shiba Inu coin kya hai और इसे भारत में कैसे खरीदें.

Leave a Comment