वेबसाइट क्या है ? How to Make a Website in Hindi 2022

How to make a website in hindi के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और इस आर्टिकल के अंत तक आप अच्छे तरीके से सीख जाएंगे कैसे वेबसाइट बनाएं.

हमें जब कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तब हम उस स्थिति में इंटरनेट की सहायता लेते हैं। इसके लिए हम किसी सर्च इंजन में अपनी क्वेरी को सर्च करते हैं और उसके सर्च रिजल्ट में हमें उनका आंसर मिल जाता है। हमें जहां पर इसका आंसर मिला उसी को वेबसाइट कहा जाता है। यानी कि जब किसी सर्च इंजन में किसी क्वेरी को सर्च किया जाता है और उसका आंसर जब उनकी तरफ से मिलता है तो वह आंसर उस वेबसाइट में अपलोड की जाती है और हम उस वेबसाइट में अपने सारे क्वेरी को सॉल्व कर लेते हैं।

ऐसा मैं भी आपके मन में भी एक ख्याल आता होगा क्या कि यह website kya hai, website kaise banaye, how to make a website in hindi तो आप लोग सही आर्टिकल पर हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले की website kya hai, website kaise banaye, how to make a website in hindi. यदि आप यह सारी जानकारी लेना चाहते हैं तब इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इस आर्टिकल के अंत तक आपके मन में वेबसाइट को लेकर जितनी भी प्रश्न उठ रहे होंगे उनका सारा उत्तर आपको मिल जाएगा।

वेबसाइट क्या है? Website Kya Hai

वेबसाइट एक वेब पेज का कलेक्शन होता है। आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो यही एक पेज है और जब ऐसे बहुत सारे पेज को एक जगह पर स्टोर किया जाता है तो उसे वेबसाइट कहा जाता है। इसे एक सिंपल भाषा में समझाया जाए तब एक घर में बहुत सारी समान होती है। इस घर में जरूरत की सारी सामान्य उपलब्ध होती है। जितने भी समान हैं उन सभी को घरों में रखा गया उसी प्रकार एक वेबसाइट है जहां पर जरूरी इंफॉर्मेशन को रखा जाता है ताकि जब जिसको जरूरत हो वह यहां आकर इसे पढ़े और समझे।

एक वेबसाइट में बहुत सारे फोटो वीडियो पीडीएफ या जरूरी इंफॉर्मेशन को रखा जाता है। इंटरनेट पर 24 घंटे उपलब्ध होता है और जब किसी को जरूरत होता है तब वहां पर आकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है। आपका वेबसाइट का नाम ही वेब एड्रेस होता है और यहां पर बहुत सारे इंफॉर्मेशन उपलब्ध होता है और जब भी किसी जरूरतमंद को उस इंफॉर्मेशन की जरूरत होती है तब उसे वह सर्च इंजन में सर्च करता है और सर्च कर लेने के बाद उनका रिजल्ट उनके सामने होता है और यह सब किसी वेबसाइट की मदद से ही होता है।

वेबसाइट कैसे बनाएं? How to make a website in hindi

अभी के समय टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है जहां जहां पर आप बिना किसी मेहनत किए ही अपने वेबसाइट को बहुत ही अच्छे तरीके से बना सकते हैं। एक समय था जब वेबसाइट बनाने के लिए घंटों तक कोडिंग करना होता था फिर जाकर वेबसाइट का पेज डिजाइन हो पाता था लेकिन अभी के समय में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है कि आप सारे काम चुटकियों में कर सकते हैं। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि how to make a website in hindi तो आप यहां नीचे बताए गए सभी को अच्छे तरीके से समझे तभी आप सीख जाएंगे कि how to make a website in hindi.

एक वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास कई resources होने चाहिए तभी आप अपने वेबसाइट को पूरी तरह से बना सकेंगे। अपने वेबसाइट को 24 घंटे इंटरनेट पर उपलब्ध रखने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है यदि आप लोग होस्टिंग क्या है नहीं जानते तो आप लोग इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जहां पर हमने आपको बताया कि होस्टिंग क्या है। तो चलिए एक एक करके जानते हैं कि कैसे आप एक वेबसाइट बनाएंगे। how to make a website in hindi.

एक वेबसाइट को बनाने के लिए मुख्य रूप से दो चीजें अनिवार्य होती है पहला एक domain name और दूसरा एक web hosting.

1. एक domain name खरीदें

जैसे कि आप इस पोस्ट को puchokaise.com पर पढ़ रहे हैं तो उसी को डोमेन कहा जाता है। ऐसे मैं आपको सबसे पहले एक डोमेन खरीदना होगा इसके लिए आप कई वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो जहां पर आप को सस्ते दामों में डोमेन मिल जाएगा। आप अपने मनपसंद नाम को अपना डोमेन नेम बना सकते हैं लेकिन आपको हमेशा की बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आप जब भी अपना डोमेन नेम सेलेक्ट करें तो वह बहुत ही आसान होनी चाहिए ताकि लोगों के द्वारा वह जल्दी याद हो सके और जब भी किसी व्यक्ति को कोई जरूरी इंफॉर्मेशन लेनी होगी तभी वह आपके वेबसाइट पर आकर विजिट करेगा

आपको अपने लिए एक टॉप लेवल डोमेन खरीदना होगा जिसका एक्सटेंशन .com, .edu, .org, .in, .net, इन सब में किसी एक को सेलेक्ट करें। आप डोमेन किसी पॉपुलर वेबसाइट से ही खरीदें ताकि आपको जब भी कोई समस्या हो तब आप उनके ग्राहक सेवा से बात कर सके

2. एक web hosting खरीदें

जब आप एक डोमेन नेम को खरीद लेते हैं तब उस डोमेन नेम को इंटरनेट पर 24 घंटे उपलब्ध रखने के लिए और आप उस domain में जितने भी content को अपलोड करेंगे उनको किसी एक जगह पर स्टोर करने के लिए आपको एक वेब होस्टिंग खरीदनी होगी। इसके लिए आप top 5 web hosting companies in India पढ़ सकते हैं जहां पर आप अपने वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक अच्छी कंपनी का चुनाव कर सकेंगे।

हालांकि आप google web hosting को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यहां पर आपको बहुत ही कम फीचर मिलेंगे। आपको एक अच्छी सुविधा तभी मिलेगी जब आप एक वेब होस्टिंग खरीदते हैं। मार्केट में अभी ऐसी कई कंपनियां हैं जो आपको बहुत ही सस्ते दामों में वेब होस्टिंग प्रोवाइड कराती है।

एक Website बनाने में खर्च कितना आएगा

आपने सोच लिया कि आपको वेबसाइट बनानी है और आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिरकार एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आएगा। मुख्य रूप से एक वेबसाइट बनाने में 2000 से ₹3000 लगेंगे इनमें से आपको एक domain name और web hosting मिल जाएंगे. लेकिन जब आपके website पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगी तब उस समय आपको एक महंगा और अच्छा web hosting खरीदना होगा क्योंकि यदि आप महंगा और अच्छा web hosting नहीं खरीदते हैं तब आपका वेबसाइट बहुत ही ज्यादा slow हो जाएगा और आपके वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर नहीं आएंगे। शुरुआत में आप एक सस्ती web hosting से करें फिर उनके बाद एक महंगा web hosting खरीद लें.

क्या Website को फ्री में बना सकते हैं

जी हां आप एक वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं। जैसा कि मैंने आपको बताया कि एक वेबसाइट बनाने में आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है पहला domain name और दूसरा web hosting, और ऐसे में आप सोच रहे हैं कि आपको कहां से फ्री में domain name और web hosting मिलेगा तो उसका आंसर है गूगल। जी हां आप गूगल आपको फ्री में एक डोमेन नेम और होस्टिंग देगा।

आपको domain name blogger.com से मिलेगा जो गूगल का प्रोडक्ट है। यहां से जब आप अपना वेबसाइट बनाते हैं तब इसके लिए आपको वेब होस्टिंग भी फ्री में मिल जाती है यानी कि आपको कहीं से भी web hosting खरीदने की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसके डिमैरिट यह है कि यहां पर resources बहुत ही कम है जिनसे आपको पोस्ट को SEO करने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है।

एक Website से कितने पैसे कमा सकते हैं

जब आप अपने वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट को अपलोड करते हैं तब आप अपने वेबसाइट पर पैसे भी कमा सकते हैं। जब आप लगातार अपने वेबसाइट पर कंटेंट अपलोड करेंगे इससे ब्लॉगिंग का जाता है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जहां पर हमने आपको बताया है कि आप कैसे ब्लॉगिंग से लाखों रुपए हर महीने कमा पाएंगे।

Blogging se Paise Kaise Kamaye

एक Website कहां पर बनाएं

सामान्यता एक वेबसाइट को दो प्लेटफार्म पर बनाया जाता है। पहला है google (blogger.com) और दूसरा है WordPress. यदि आप ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट बनाते हैं अभी यहां पर आप सारे कम फ्री में कर सकेंगे इनके लिए आपको एक भी रुपए नहीं देने होते हैं लेकिन यहां पर आपको बहुत ही कम रिसोर्सेज मिलने वाली है। वही अभी आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर बनाते हैं तब आप किसी भी काम को बहुत ही आसानी से कर पाएंगे और आपको यहां पर बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी

जब आप अपने वेबसाइट को WordPress पर बनाते हैं तब इसके लिए आपको एक web hosting खरीदनी होगी, वही गूगल पर बनाते हैं तब आपको कोई भी web hosting नहीं खरीदनी होती है।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की website kya hai, website kaise banaye, how to make a website in hindi, मुझे आशा है कि आपके मन में जितने भी सवाल उठ रहे होंगे एक वेबसाइट बनाने के लिए उनका सवाल आपको मिल चुका है। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तब आप लोग इसे अपने उन दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं जो एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं और इन से पैसे कमाना चाहते हैं। यदि आपको इस आर्टिकल में कोई भी चीज की कमी लगती है या आपको कुछ सुधार करवाने की आवश्यकता होती है तो आप लोग या नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो।

Leave a Comment