Domain Name क्या है और इसके प्रकार, Best Domain Registrars

मैंने अक्सर यह कहते हुए सुना है कि आखिर Domain Name Kya Hota Hai है। Domain Name कितने प्रकार के होते हैं और best domain name registrar कंपनी कौन कौन सी है।

यदि आप Blogging करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको domain name से संबंधित व सारी जानकारी जान लेनी चाहिए जो आपको पता होनी चाहिए और यदि आप Blogging नहीं भी करते हैं तब भी आपको थोड़ी सी जानकारी इंटरनेट के बारे में होनी चाहिए।

ऐसे में हम आज के इस आर्टिकल में आपको domain name से संबंधित वह सारी जानकारी देने वाले हैं। 

Domain Name क्या है

किसी Blog या Website की पहचान करने के लिए उसका नामांकन किया जाता है और उसी नाम को Domain Name कहा जाता है। इसी Domain Name से किसी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान इंटरनेट पर की जाती है।

जैसे कि आप इस आर्टिकल को puchokaise.com वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं। तो ऐसे में इस वेबसाइट का Domain Name puchokaise है और इसी नाम की वजह से इस वेबसाइट का अस्तित्व इंटरनेट पर है।

हर एक वेबसाइट का एक ip-address होता है और उस ip-address को याद रखना बहुत ही मुश्किल होता है। हम मनुष्यों को आसान शब्द याद रखने में कोई समस्या नहीं होती है इसीलिए किसी वेबसाइट का Domain Name आसानी से याद रखा जा सकता है उसके ip-address की तुलना में.

Domain Name के प्रकार

Domain Name के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते हैं जिनके बारे में हम एक-एक करके जाएंगे.

  • Top Level Domain (TLD)
  • Second Level Domain
  • Third Level Domain

1.Top Level Domain (TLD)

जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है कि TLD सभी Domain Name की तुलना में Top Level Domain है।

यदि मैं अपनी वेबसाइट का उदाहरण लूं तो मेरा पूरा वेबसाइट का नाम www.puchokaise.com है। यहां पर इस Domain Name के बाद .com है और इसी .com को Top Level Domain कहा जाता है

ऐसे जितने सारे वेबसाइट हैं जिसके लास्ट में .com है तो इससे आप Top Level Domain समझ सकते हैं। Top Level Domain भी दो प्रकार के होते हैं तो चलिए जानते हैं।

Generic Top Level Domain (gTLD)

.com के अलावा भी कुछ ऐसे एक्सटेंशन है जिसे Top Level Domain कहा जाता है। जैसे कि 

  • .com (commercial)
  • .org (organisation)
  • .net (network)
  • .name (name)
  • .biz (business)
  • .gov (government)
  • .edu (education)
  • .info (information

यदि यह सारे में से कोई एक ऐसी वेबसाइट नाम के साथ है तो ऐसे में आप उसे भी Top Level Domain समझ सकते हैं।

Country Code Top Level Domain (ccTLD)

कुछ ऐसे डोमेन नेम भी होते हैं जो किसी एक देश के लोगों को टारगेट करने के लिए उस Domain Name का चुनाव किया जाता है।

जैसे कि यदि आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उस वेबसाइट से आप सिर्फ भारत के लोगों ताकि अपने कंटेंट को पहुंचाना चाहते हैं तो आप ऐसे में .in डोमेन नेम के साथ जाएंगे जो किसी एक देश के लिए specific है।

  • .in or .co.in (India के लिए)
  • .us or .co.us (USA के लिए)
  • .au or .co.au (Australia के लिए)
  • .ca or .co.ca (Canada के लिए)

2. Second Level Domain (SLD)

किसी वेबसाइट के एक्सटेंशन से पहले उसका जो नाम होता है उसी नाम को Second Level Domain (SLD) कहा जाता है।

जैसे कि www.puchokaise.com में .com के पहले puchokaise है इसी puchokaise को Second Level Domain कहा जाता है।

सीधी भाषा में कहीं जाए तो किसी Website का जो unique नाम होता है उसी नाम को Second Level Domain कहा जाता है। और यही unique name इस वेबसाइट का brand name भी कहा जाता है।

3. Third Level Domain

अभी तक हम लोगों ने दी TLD और SLD को समझ चुके हैं। किसी वेबसाइट में TLD और SLD के अलावे जो बच जाता है उसी को Third Level Domain कहा जाता है।

जैसे कि www.puchokaise.com में .com TLD है, puchokaise SLD है, इन दोनों के अलावा यहां पर www बच जाता है और इसी www को Third Level Domain जाता है।

अभी तक हम लोगों ने Domain Name Kya Hota Hai और डोमेन नेम के प्रकार को समझ चुके हैं। चलिए अब जानते हैं कि आप किस प्रकार एक अच्छे Domain Name का चुनाव कर सकते हैं।

Best Domain Name को कैसे चुना जा सकता है?

यदि आप खुद की वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम खरीदना होगा। एक सही डोमेन नेम का चुनाव करना थोड़ा सा कठिन हो जाता है लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे points बताऊंगा जिन्हें follow करके आप एक अच्छा डोमेन नेम खरीद सकते हैं।

1.आप जब भी कोई Domain Name सोच रहे हैं तो वह Short Domain Name होना चाहिए। लंबा डोमेन नेम किसी को याद भी नहीं रहेगा और उसे टाइप करने में भी मुश्किल होगा।

2. अपने डोमेन नेम को Unique रखें, ऐसे डोमेन नेम का चुनाव ना करें जो किसी दूसरे के website से मिलता जुलता हो।

3. किसी भी डोमेन नेम में Special Character यानी कि Symbol या Hyphen या Number का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

4. आपको हमेशा ही कोशिश करनी चाहिए कि आप एक Top Level Domain ही खरीदें क्योंकि Top Level Domain से आप पूरे वर्ल्ड के audience को टारगेट कर सकते हैं।

5. यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप उसे Business Name से संबंधित अपने डोमेन नेम का चुनाव करें इसे आप अपने बिजनेस को भी बड़ा कर सकेंगे।

Best Domain Name Registrar कंपनी कौन सी है?

एक अच्छा सा Domain Name सोच लेने के बाद उसे खरीदने की बात आती है। आज के समय में ऐसे बहुत सारे डोमेन नेम provider है जो आपको बहुत ही सस्ते में जो provide कराते हैं।

तो मैं ऐसे में आपको कुछ ऐसे best domain name registrar कंपनी के बारे में बताऊंगा जहां से आप लोग अपने Domain Name को खरीद सकते हैं।

  • NameCheap
  • GoDaddy
  • BlueHost
  • Google Domains
  • Hostinger
  • HostGator
  • Dynadot
  • Znetlive
  • Domain.com
  • PorkBun
  • 1and1
  • NameSilo
  • Name.com
  • Hover
  • Ionos
  • Gandi.net

Subdomain Name क्या है

अभी तक आप लोग समझ चुके हैं कि Domain Name Kya Hota Hai. ऐसे में आप लोगों ने कभी ना कभी Subdomain के बारे में सुना होगा तो चलिए जानते हैं कि आखिर का Subdomain क्या है।

Subdomain डोमेन नेम का ही एक हिस्सा है। Subdomain को खरीदा नहीं जाता है। जब आप कोई एक डोमेन नेम खरीदते हैं तो उसी डोमेन नेम से अब कई Subdomain भी बना सकते हैं। 

जैसे:- puchokaise.com  एक टॉप लेवल डोमेन है और यदि इसे Subdomain में बदला जाए तो hindi.puchokaise.com या english.puchokaise.com और भी ऐसे कई सारी इस डोमेन नेम के आगे लगाकर इसे Subdomain में बदला जा सकता है।

Domain Name Article में आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Domain Name Kya Hota Hai और इसके साथ ही डोमेन नेम कितने प्रकार के होते हैं। और Best Domain Name Registrar भी बताया। मुझे आशा है कि आप को यह आर्टिकल अच्छे तरीके से समझ में आ गया होगा।

यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी पूछनी है या आप हमें कुछ बताना चाहते हैं तो आप यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें इससे वह लोग भी जान सकेंगे इस Domain Name Kya Hota Hai. 

इसे भी पढ़ें:- 

Leave a Comment